जागृति यात्रा लगातार 2008 से सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है एवं जिसने 3000 से ज्यादा यात्रियों की जिंदगियो को प्रभावित किया है । इस प्रभाव का पता पिछले यात्रियों के अनुभवों से पता चलता है ।
99 % यात्रियों ने इसकी प्रशंसा करते हुए इसे आवश्यक अनुभव बताया है।
मैं खुद को अब अकेला एवं सबसे अलग महसूस नहीं करती थी । मैं खुद को युवा भारतीयों के ऐसे विशाल सागर में पाती थी जो कि सकारात्मक ,उद्यमिता एवं नैतिकता से ओत प्रोत था। Read More
100% of our Role Models believe that the Yatra is changing the mindset of the youth.
लोगों के व्यवहारिक एवं वैचारिक स्तर में परिवर्तन लाना काफी चुनौतीपूर्ण काम है । जागृति यात्रा में यह प्रभाव बड़े पैमाने पर और गहरा है । प्रथमतया गूँज में हमने यात्रियों में परिवर्तन देखा है । इस यात्रा के उनकी दृष्टि, विचारों में और व्यवहार में एक विशाल परिवर्तन आया है । जागृति यात्रा, मेरे लिए देश भर से आये 400 उज्जवल युवाओं से, ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त करने का एक स्रोत है । Read More
जागृति यात्रा ने अपनी पहुंच और प्रभाव को वर्ष दर वर्ष विकसित किया है । इसने स्वयं को एक आन्दोलन के रूप में विकसित किया है – उद्यमिता संग विकास का एक ऐसा आन्दोलन जिसका लक्ष्य उद्यमियों की पीढ़ी को खड़ा करना है ।
जागृति यात्रा ने अपने प्रारंभ से ही हजारो व्यक्तियों की जिंदगियो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किया है ।
16 % यात्रियों ने यात्रा के बद स्वयं का उद्यम प्रारंभ किया है
हर वर्ष लगभग 45 उद्यम का निर्माण यात्रियों द्वारा किया जाता है । यहां तक कि ट्रेन पर आने से पहले जो लोग उद्यमी थे, उन लोगो को इस यात्रा से प्राप्त जोखिम और नेटवर्किंग के अवसरों ने बेहद लाभान्वित किया है ।
3 वर्षो तक टाटा मोटर्स में कम करने के बाद कल्याणी ने नौकरी छोड़कर खुद का उद्यम स्थापित करने का निर्णय लिया । . रेंज डिजाइन स्टूडियो एक उत्पाद डिजाइन और प्रबंधन फर्म है जो कि बच्चों के लिए खिलौने जैसे बिजली वाली कार , वयस्कों के लिए एक बिजली चालित व्यक्तिगत गतिशीलता वाहन , और ऐसे सभी उत्पाद का निर्माण करती है जो आम लोगो की दैनिक आवश्कताओं के लिए लिए उपयोगी है । उनका सपना ऐसे उत्पादों एवं समाधानों का निर्माण करना है जो जीवन को और अधिक आरामदायक बनाने में सक्षम हो । Read More
47 % उद्यमों की शुरुवात छोटे शहरों एवं गाँव में होती है ।
शेष 53 % उद्यम महानगरो में स्थापित हैं जिनका का किसी न किसी तरह मध्य भारत को प्रभावित करना आवश्यक है । उदहारण के लिए ये उद्यम अगर छोटे शहरों एवं गाँव में स्थापित होते तो इसके परिणामस्वरूप नए रोजगारो का सृजन होगा । यह उद्यम एक विस्तृत क्षेत्रों जैसे कृषि, स्वास्थ्य देखभाल, विनिर्माण, शिक्षा, आजीविका, ऑनलाइन सेवाओं, और अन्य में स्थापित हो तो यह राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे ।
20 % यात्रियों ने यात्रा के बाद सामाजिक उद्यम एवं नए स्टार्ट अप्प्स में सहभागिता ली ।
जागृति यात्रा ऐसे जोशीले नवयुवकों का समूह का निर्माण कर रही है, जो की समाजी उद्यमों एवं नए स्टार्ट अप्प्स से जुड़ना चाहते है और काम करना चाहते है । ये नवयुवक नए उद्यम शुरू करने से पहले सामजिक उद्यमों एवं नए स्टार्ट अप्प्स में अधिकाधिक काम करके अधिक अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं जो बाद में इन्हें स्वयं का उद्यम स्थापित करने में मदद करेगी । इसमें वो 4 % यात्री नहीं शामिल है जिन्होंने बाद में उद्यमिता पाठ्यक्रम, विकास अध्ययन, व्यवसाय अध्ययन में शामिल हो गए, या टीच फॉर इंडिया , गांधी और पिरामल फैलोशिप जैसी फ़ेलोशिप ग्रहण कर ली ।
यात्रियों की 51% यात्री सीधे राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में शामिल रहे हैं ।
जागृति यात्रा ने एक अनोखे युवा कार्यक्रम की एक वैश्विक मिसाल कायम की है । अमरीका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस ने इस तरह के प्रोग्राम में बहुत रूचि ली है , एवं वे अब इसी तरह के प्रोग्राम विकसित कर रहे हैं । यू. एस. ऐ में अगस्त 2013 में जे. वाई. यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र ने द मिलेनियम ट्रेन जर्नी का सफलतापूर्वक संचालन किया था ।
यात्रियों के जीवन पर यात्रा द्वारा पड़ने वाला प्रभाव मात्र 15 दिनों तक के लिए नहीं अपितु दीर्घकाल तक रहता है । इस अमूर्त प्रभाव को मापना कठिन है किन्तु यात्री पर पड़ने वाला यह प्रभाव सबसे महत्वपूर्ण है । यात्रा के पश्चात् यात्रियों की व्यक्तिगत और व्यावसायिक गतिविधियों में यात्रियों के लिए सबसे उपयोगी तत्व जो उभरे हैं वे इस प्रकार है: